|
रूल्स फॉर ब्यूटीफुल लव-रिलेशनशिप
संसार में सबसे सुंदर रिश्ता प्यार का होता है। पति-पत्नी हो या प्रेमी-प्रेमिका। दोनों एक-दूजे के पूरक हैं। लेकिन बदलते दौर में दो विपरीत आदतों के लोगों का साथ में रहना सचमुच मुश्किल है लेकिन अगर आप सच्चा प्यार करते हैं और चाहते हैं कि आपका खूबसूरत रिश्ता सदा बना रहे तो यह 15 टिप्स खास आपके लिए हैं-
1. एक-दूसरे से हमेशा खूब प्यार करें।
2. कभी एक-दूसरे से झूठ ना बोलें।
3. बातचीत का रास्ता सदा खुला रखें।
4. एक-दूजे के प्रति उदार और मधुर बनें।
5. जब पार्टनर 'हर्ट' करें तो सारा ध्यान उसे माफ कर देने में लगाएं।
6. कभी भी ब्रेक-अप की बात भूल कर ना करें।
7. सॉरी कहना सीखें और अगर आप सॉरी कहते हैं तो आपका एटीट्यूड भी वही होना चाहिए।
8. अपने ईगो को एकतरफ रखना सीखें।
9. कभी भी 'इट्स ओके' तब ना कहें जब बात सच में 'ओके' ना हो...
10. अपने वर्तमान की तुलना कभी भी अतीत से ना करें।
11. अपने पास्ट को तिलांजली दें, कभी भी अपने पार्टनर से 'एक्स पार्टनर' की बात ना करें। यह सबसे ज्यादा तकलीफदेह होता है।
12. पार्टनर से लेने के बजाय देने पर ध्यान दें, चाहे वह छोटा सा गुलाब हो।
13. अपने साथी की भावनाओं का ध्यान रखें।
14. किसी भी झगड़े का अंत तुरंत करें उसे आगे के दिनों पर कभी ना टालें।
15. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता पर अपने पार्टनर को अपने लिए हमेशा परफेक्ट मानें।
Categories: None
The words you entered did not match the given text. Please try again.
Oops!
Oops, you forgot something.